कोविड-19 के कारण रोजमर्रा के काम कर आमदनी कमाने वाले जरूरत मंदो के लिए धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने *हर जरूरत मंद के द्वार अनाज* अभियान को जारी रखते हुए, इस संकल्प को दोहराते हुए कि कोरोना के इस विपत्ति काल मे पहाड़ के किसी भी जरूरतमंद परिवार को भूखे नही रहने देंगे,के क्रम में आज अल्मोड़ा नगर से लगे हुए सरकार की आली, रेलाकोट, NTD, राजपूरा, खत्याड़ी में अत्यंत जरूरतमंद अनेको परिवारों को राशन प्रदान किया गया। मंच के सयोंजक विनय किरौला ने कहा कि *हर जरूरत मंद के द्वार अन्न* तब तक जारी रहेगा जब तक daily wages में काम करने वाले लोगो को निरन्तर काम मिलना शुरू नही हो जाता।

मंच के मीडिया प्रभारी मयंक पंत ने कहा कि अन्य लोगो से भी इस विपत्ति काल मे अत्यंत जररत मंद लोगो को सहयोग करने के लिए आगे आने का आग्रह किया। राशन वितरण के आज के कार्यक्रम में मंच के सयोंजक विनय किरौला,मीडिया प्रभारी मयंक पंत,मंच समन्वयक पंकज कुमार,ग्राम प्रधान रेलाकोट उमेश नैनवाल, वेरेन्द्र राम, पंकज कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता जमन सिंह बिष्ट,पंवन मुसयूनी, रेखा सिंह, सबीना बेगम, रेशमा परवीन ने सहयोग किया।