अल्मोड़ा- गांधी पार्क अल्मोड़ा में सांस्कृतिक,ऐतिहासिक धरोहर बचाओ  संघर्ष समिति ने नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में धरना देकर जिला प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश व्यक्त किया।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि विगत दिनों समिति बड़े शान्तिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को लेकर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करने जा रही थी परन्तु जिला प्रशासन एवम् जिलाधिकारी ने तानाशाही रवैय्या अपनाते हुए नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी सहित समिति के अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया जो कि अपने आप में बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।वक्ताओं ने कहा कि मल्ला महल संरक्षण,पुनरूद्धार के समस्त कार्य पुरातत्व विभाग को सौंपे जाने चाहिए तथा इसमें पुरातत्वविदों को शामिल किया जाना चाहिए।वक्ताओं ने आरोप लगाया कि जिलाधिकारी के द्वारा मनमाने तरीके से मल्ला महल का कार्य किया जा रहा है और इसका शान्तिपूर्ण ढंग से विरोध करने पर समिति के लोगों को गिरफ्तार कर अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।धरने में एकस्वर से सभी वक्ताओं ने जिलाधिकारी के तबादले की मांग और मल्लामहल प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच की मांग की।वक्ताओं ने कहा कि नगर के प्रथम व्यक्ति को जिला प्रशासन के द्वारा गिरफ्तार किया जाना बेहद शर्मनाक कृत्य है और इसकी जितनी निन्दा की जाए कम है।वक्ताओं ने अपनी एकसूत्रीय मांग रखते हुए कहा कि यदि जिलाधिकारी का तबादला कर उक्त प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच नहीं की गयी तो समिति चरणबद्ध तरीके से लामबद्व होकर उग्र आन्दोलन को बाध्य होगी।धरने में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,राजेश अल्मियां,सभाषद हेम तिवारी, चंद्रकांत जोशी,आनन्दी वर्मा,हीरा देवी,दीपा साह,एन डी पाण्डेय,संजय काण्डपाल,दिनेश जोशी,राजू गिरी,सुशील तिवारी, चन्दन रावत,तारू तिवारी,मनोज पाठक,पारितोष जोशी,राजीव कर्नाटक, दीपांशु पाण्डेय,दिनेश पाण्डेय,किशनलाल, सचिन आर्या,अरविन्द रौतेला, लक्ष्मण ऐठानी,सुमित कुमार,मोहन नेगी,राजेश नयाल,मुकेश नेगी,दीवान धपोला,एम सी काण्डपाल, भय्यू शैली,कमल कोरंगा,वैभव पाण्डेय,गीता मेहरा,राधा बिष्ट, लता तिवारी,रमेश नेगी,संजय दुर्गापाल,प्रीति बिष्ट, आनन्द सिंह ऐरी,पंकज काण्डपाल, विवेक तिवारी,आशीष कुमार,शैलेंद्र कुमार,वन्दना कोहली,नारायण राम,सरिता मेहरा,शैलेन्द्र तिलारा,निर्मल रावत सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।