आगामी 10 मार्च को सम्पन्न होने वाली विधानसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना को संपन्न कराए जाने हेतु
जिला कार्यालय सभागार में सभी रिटर्निंग अधिकारियों एवं
सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को इवीएम, डांक मतपत्र संबंधी एक दिवशीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना द्वारा सभी रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिस प्रकार जिले में मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी व निष्पक्षता के साथ सम्पन्न किया गया, उसी प्रकार मतगणना कार्य को भी
पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराएँ । उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन
सुनिश्चित करते हुए मतगणना कार्य को संपन्न कराया जाय।
जिलाधिकारी ने सभी रिटर्निग
अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह सोमवार तक अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतगणना के सम्बंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों की जानकारी से अवगत कराते हुए मतगणना प्रक्रिया की जानकारी देते हुए उनके अभिकर्ताओं की सूची
अनुसार परिचय पत्र भी जारी कर लिये जाय।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी आरओ को निर्देश दिये कि वह मतगणना प्रक्रिया के संबंध में पुनः आरओ हैण्डबुक का अध्ययन कर लें।
प्रशिक्षण में सभी अधिकारियों को पोष्टल बैलेट तथा ईटीपीबीएस की गणना के सम्बंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी नोडल अधिकारी डांक मतपत्र द्वारा दी गयी। जिलाधिकारी ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को मतगणना सम्बधी सभी तैयारियों यथा समय पूर्ण करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीएस मर्तोलिया, समेत सभी रिटनिंग तथा सहायक रिटर्निग अधिकारी उपस्थित रहे।
इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना स्थल का भी स्थलीय निरीक्षण कर मतगणना संबंधी सभी तैयारियां का जायजा लिया गया,तथा आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।