गोविन्द बल्लभ पन्त राष्टीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल में कार्यरत शोधार्थी पुष्पा केवलानी की पीएचडी की मौखिक परीक्षा सम्पन्न हो गई है। पुष्पा ने संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 इन्द्र दत्त भट्ट तथा कुमाऊ विश्वविद्यालय नैनीताल की प्रो0 बीना पाण्डे के मार्गदर्शन में शोधकार्य किया है। उनके शोध का विषय श्एसेसमेन्ट आफ बायोएक्टिव पोटेन्शियल एण्ड डीएनए प्रीवेन्टिव एक्टिविटी आफ सलेक्टेट वाइल्ड फ्रूट्स आफ वेस्टर्न हिमालया, इण्डियाश् है। थापड. विवि के प्रो0 अनिल दत्ता व प्रो0 बीना पाण्डे की मौजूदगी में उनकी मौखिक परीक्षा सम्पन्न हुई। पुष्पा के शोध के विषय रूबस इलिप्टिकस (हिसालू), प्रिनसीपिसा यूटिलिस (भेकल), पायराकान्था क्रेन्यूलाटा(घिंघारू) हिमालयी क्षे़त्र में पाई जाने वाली वन्य खाद्य प्रजातिया है तथा औषधिय गुणों से भरपूर है। उन्होने इन प्रजातियों के बायोएक्टिव पोटेन्शियल तथा डीएनए प्रीवेन्टिव एक्टिविटी का आकलन किया है।