अल्मोड़ा- प्रसव पूर्व निदान (पीसीपीएनडीटी) की जिला सलाहकार की बैठक मंगलवार को जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न एजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम एवं प्रसव पूर्व लिंग परीक्षण की रोकथाम हेतु नियमित रूप से उप जिलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग एवं समिति के अन्य सदस्य अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। बैठक में अवगत कराया गया कि गत त्रैमास में अल्ट्रासाउण्ड क्रेन्दों के निरीक्षणक के दौरान उल्लघंन सम्बन्धी कोई प्रकरण प्राप्त नहीं हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि इस सम्बन्ध में अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम के अतिरिक्त पंजीकृत मेडिकल स्टारों का भी निरीक्षण कर पीसीपीएनडीटी के अन्तर्गत निर्धारित प्राविधानों व निर्देशों की जानकारी उपलब्ध करायी जाय तथा इसके अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि जिले में इसके उल्लघंन सम्बन्धी कोई प्रकरण नहीं होना चाहिए।
बैठक में कमेटी द्वारा समिति के समक्ष पूर्व में प्राप्त आवेदन स्वामी विवेकानन्द मिशन पेटशाल, अल्मोड़ा में आरोही संस्था नैनीताल द्वारा अल्ट्रासाउण्ड कैम्प आयोजित करने हेतु प्राप्त आवेदन पर जिलाधिकारी नैनीताल की अनापत्ति पत्र के आधार पर नियमानुसार अनुमति प्रदान की संस्तुति प्रदान की गयी। बैठक में गोविन्द सिंह मेहरा नागरिक चिकित्सालय, रानीखेत में स्थापित केन्द्र के नवीनीकरण के सम्बन्ध में प्राप्त आवेदन की भी सहमति समिति द्वारा दी गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं को आवश्यक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराये जाने हेतु जो भी मशीन व उपकरणों की आवश्यकता है उसकी सूची उपलब्ध करा दें इस हेतु उन्हें धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि जिले में ऐसी स्थिति न आये कि उपलब्ध मशीनों का संचालन न हो रहा हो इसका विशेष ध्यान रखा जाय जो भी मशीनें वर्तमान में उपलब्ध है उनका नियमित संचालन हो तथा जनता को उनका अधिकाधिक लाभ प्राप्त हो। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में लिंगानुपात बढ़ाये जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग रेखीय विभाग बाल विकास एवं शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर जन जागरूकता अभियान चलायें। विशेष रूप से ऐसे ग्राम सभाओं में जहॉ लिंगानुपात कम है। उन्होंने कहा कि नव विवाहित जोड़े़ की काउसिलिंग कर उन्हें पीसीपीएनडीटी की जानकारी देने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में चिकित्सा कैम्प आयोजित कर जागरूक करें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0सी0 पंत, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय डा0 कुसुम लता, मुख्य शिक्षाधिकारी सहित समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे।