अल्मोड़ा। रघुनाथ सिटी मॉल में दुकानदारों ने एक बार फिर मॉल प्रशासन के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया है। दुकानदारों ने मिल कर मॉल प्रशासन को एक ज्ञापन भेजा है। दुकानदारों का कहना है कि पिछले 8 महीने से ग्राहकों की आवाजाही बिल्कुल ना के बराबर हो गई है इसकी जानकारी पिछले जीएम तरुण भट्ट को भी दी गई थी। उनके द्वारा सभी व्यापारियों को आश्वासन दिया गया था कि मार्च 2020 तक का किराये में छूट देकर न्यूनतम किराया लिया जाएगा लेकिन उसके अचानक चले जाने के कारण नए प्रबंधक द्वारा उपरोक्त विषय पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। दुकानदारों का कहना है पिछले महीने मॉल द्वारा अभिनय नौटियाल समझौता कराने आए थे लेकिन आज तक उस विषय पर कोई कार्यवाही नहीं की। उनके द्वारा भी यह आश्वासन दिया गया था की अप्रैल 2020 से किराया मॉल में ग्राहकों के आवाजाही के हिसाब से ही लिया जाएगा लेकिन आज तक उस विषय पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई व्यापारियों का कहना है कि मॉल में किराया निकालना तो दूर अब व्यापारियों के रोज के खर्चे जैसे लाइट और स्टाफ की तनख्वाह निकालना भी संभव नहीं हो पा रहा है। मॉल में मार्केट से दोगुने किराये में व्यापारियों ने व्यवसाय शुरू किया था। जो मॉल प्रशासन ने लिफ्ट, रख रखाव व्यापारियों के लिए पार्किंग पास, एंट्री एवं एक्जिट दरवाजों में सुरक्षा व्यवस्था का वादा किया था पर आज तक उसपर अमल नहीं किया गया है। अल्मोड़ा में मौसम अत्यधिक ठंडा है और तीन चार महीने ही अत्यधिक गर्मी रहती है। ग्राउंड फ्लोर में कहने को तीन ए0सी0 लगे हैं पर कभी उन्हें चलता किसे ने भी नहीं देखा है और भी बहुत सारी कमियाँ होने के कारण यहाँ के व्यवसायी परेशान हो रहे हैं।