अल्मोड़ा में रावण के पुतले को लेकर हुए विवाद ने पूरे प्रदेश में चर्चाओं का माहौल गर्म कर दिया है। आपको अवगत कराएं कि दशहरे के दिन अल्मोड़ा शहर में हुई घटना के बाद रावण के पुतले को नहीं जलाया गया और उसे वापस उसी के स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया गया। जिसको लेकर पूरे शहर में कई चर्चाएं गरम हो रही है। ऐसे में पूर्व पालिका अध्यक्ष शोभा जोशी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि जैसा कि विदित है कि कल देर रात्रि दशहरा समारोह में रावण के पुतले को जलाने के सम्बन्ध में जो विवाद हुआ और फलस्वरूप रावण का पुतला नहीं जल पाया, उसकी वजह से हमारे सांस्कृतिक शहर अल्मोड़ा की देश-प्रदेश में बड़ी बदनामी हुई है। इस घटना का मूल कारण दशहरा समिति एवं जिला प्रशासन की घोर लापरवाही रही है। पूरे शहर में अराजकता का माहौल बना रहा तथा कई जगह पर मारपीट की घटनाएं हुई हैं। यहाँ तक कि पुलिस के साथ भी मारपीट की गयी है। जोशी ने कहा की उक्त घटना की जाँच करायी जाये जिससे कि ऐसी शर्मनाक घटना की पुनरावृत्ति होने से भविष्य में बचा जाये तथा अल्मोड़ा शहर की संस्कृति में कोई भी बदनुमा दाग न लगे।