दिनांक 03.10.2022 को पीड़िता ने राजस्व क्षेत्र गोविन्दपुर तारामण्डल अल्मोडा में मु0 पराध संख्या 03/2022 धारा 354 भा0द0वि0 व 66 आईटीएक्ट, 7/8 पोक्सो अधिनियम बनाम ए0बी0 प्रेमनाथ के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया, मामला गम्भीर प्रवृत्ति का होने के कारण विवेचना राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित हुई।
प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक रानीखेत नासिर हुसैन को विवेचनाधिकारी नियुक्त करते हुए, सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा व विवेचनाधिकारी प्रभारी निरीक्षक रानीखेत को आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के हेतु निर्देशित किया गया।
सीओ रानीखेत के नेतृत्व में विवेचनाधिकारी प्रभारी निरीक्षक रानीखेत द्वारा टीम गठित कर पीड़ित पक्ष के बयान व साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 4 अक्टूबर 2022 की रात्रि पंजीकृत अभियोग में तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए विवेचना ग्रहण करने के 4 घंटे के भीतर ही पोक्सो एक्ट के आरोपी ए0बी0 प्रेमनाथ को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में धारा 376/511/506 भा0द0वि0 की बढ़ोतरी भी की गई है।
आरोपी को आज दिनांक 5 अक्टूबर 2022 को माननीय न्यायालय में रिमाण्ड हेतु पेश किया जा रहा है ।
*पुलिस टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन कोतवाली रानीखेत
2. व0उ0 निरीक्षक सुनील बिष्ट
3. कांस्टेबल जितेंद्र
4. महिला कांस्टेबल रितु कोरंगा