उत्तराखण्ड क्रांति दल जनपद ईकाई द्वारा जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड शासन को ज्ञापन प्रेषित करते हुए जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत हर घर जल हर घर नल योजना का कार्य गॉवो मे कराये जाने से पूर्व गॉवो के लिए पेयजल आपूर्ति करने वाली लाइनो में आवश्यक सुधार पेयजल की मात्रा बढ़ाये जाने हेतु आवश्यक निर्माण कार्य किये जाने की मांग की है ज्ञापन मे कहा गया है कि चनोली ग्राम समूह पेयजल योजना से जुड़े डालाकोट सकन्याडी नगरखान दौला मौनी गिरचोला खेतीगाड़ आदि गॉवो मे आजकल जाड़ो के दिनों मे भी एक दिन छोड़कर पेयजल आपूर्ति हो रही है जबकि योजना मे एक गाव मे मात्र कुछ स्टैंड पोस्ट से ही पेयजल आपूर्ति होती है इसलिये हर घर जल हर घर नल योजना को सफल बनाने के लिए योजना मे एक और नया स्रोत जोड़ने लाइन मे आवश्यक सुधार तथा एक और स्टॉक टैंक बनाये जाने की आवश्यकता है इसी प्रकार पेटशाल पेयजल योजना जो 20 वर्ष पूर्व बनी थी स्थान स्थान पर अपनेआप चटक रही है जिससे गाव मे कई कई दिन तक पेयजल आपूर्ति बाधित रहती है उक्त योजनाओ मे जाड़ो मे ही पेयजल आपूर्ति नही हो पा रही है तो गर्मी के दिनों मे पेयजल आपूर्ति हो पाना वर्तमान लाइनो के चलते सम्भव नही है ऐसी स्थिति मे जल जीवन मिशन के अन्तर्गत उक्त गॉवो मे हर घर जल हर घर नल योजना केवल सरकारी धन की बर्बादी साबित होगी।उत्तराखण्ड क्रांति दल ने ज्ञापन मे चनोली ग्राम समूह पेयजल योजना तथा पेटशाल पेयजल योजना मे आवश्यक सुधार तथा आवश्यक निर्माण कार्य कराये जाने की मांग की है ज्ञापन देने वालो मे जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला केन्द्रीय उपाध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी मुमताज कश्मीरी कमलेश जोशी उदय महरा हिमांशु सुयाल आदि लोग उपस्थित थे।