अल्मोड़ा- विधानसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने हेतु जिले में तैनात पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम का तीन दिवसीय द्वितीय प्रशिक्षण मंगलवार को जिला मुख्यालय अल्मोड़ा के उदय शंकर नाट्य एकेडमी  480 तथा एसएसजे आडिटोरियम 482 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। सभी मतदान कार्मिकों को 19 जनवरी तक मतदान प्रक्रिया का सैद्धान्तिक व ईएवीएम प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज दोनों स्थलों में कुल 963 पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम को निर्वाचन प्रक्रिया से सम्बन्धित सैद्वान्तिक एवं ईवीएम प्रशिक्षण दिया गया।
                          प्रशिक्षण के दूसरे दिन कार्मिकों को मॉकपोल से लेकर मतदान प्रारंभ और समाप्ति तक किए जाने वाले निर्वाचन कार्याे और मतदान की गोपनीयता बनाए रखने संबधी जरूरी सावधानियां के बारे विस्तार से जानकारी दी गई। दो-दो पालियों में मतदान कार्मिकों को ईवीएम व वीवीपैट का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी प्रशिक्षण मुख्य शिक्षाधिकारी सुभाष चन्द्र भट्ट, नोडल अधिकारी ईवीएम के0एन0 तिवारी, मास्टर ट्रेनर कपिल नयाल, विनोद राठौर, राजेश बिष्ट, रिटर्निंग अधिकारी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम उपस्थित रहे।