बागेश्वर-जनपद बागेश्वर में उपवा अध्यक्षा श्रीमती अलकनंदा अशोक के निर्देशन तथा बागेश्वर पुलिस के सौजन्य से कोविड नियमो का पालन करते हुए,पुलिस लाइन बागेश्वर में वर्तमान में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उत्तराखंड पुलिस विभाग के अन्तर्गत उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी,आरक्षी संवर्ग के जनपदीय पुलिस,पीएसी/आई०आर०बी तथा फायरमैन/पुलिस दूरसंचार के पुरुष/महिला की सीधी भर्ती प्रचलित है।जिसमे सभी कुशल प्रशिक्षकों के माध्यम से इच्छुक अभ्यर्थियों की तैयारी कराई जा रही है।उक्त के क्रम में दिनांक 27/03/2022 तक जनपद पुलिस लाईन बागेश्वर मे लगभग 128बालिकाओं वह 98 बालकों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है। दिनांक 27/03/2022 को विधिवत उक्त परीक्षाओं की तैयारियों के क्रम मे उप निरीक्षक खष्टी बिष्ट प्रभारी महिला हेल्प लाइन द्वारा पुलिस लाईन बागेश्वर में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक गोष्ठी ली गयी।जिसमें शारीरिक परीक्षा/लिखित परीक्षा में ध्यान देने वाली सभी बातों को बताया गया जिसमें सर्वप्रथम शारीरिक परीक्षा में युवतियों को बाल थ्रो,लंबी कूद,रस्सी कूद,दौड़ और अन्य सभी जानकारी दी गयी।युवको को सम्बन्धित शरीरिक प्रशिक्षण की लम्बी कूद,बाल थ्रो,डिप्स,दंड बैठक, बिम,दौड़ आदि के बारे मे बारीकी से बताया।लिखित/शारीरिक परीक्षा के लिए पुलिस लाईन मे प्रातः काल एवं साय काल क्लास का आयोजन किया जा रहा है साथ ही लिखित परीक्षा के लिए ग्रुप बनाकर सबको नोट्स भेजे जा रहे है।सभी अभ्यर्थियों के द्वारा जनपद उपवा ग्रुप और बागेश्वर पुलिस का दिल से आभार किया गया।उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम मे पुलिस परिवार के बच्चों के अतिरिक्त जनपद के अन्य बच्चों की भी तैयारी कराई जा रही है।
जिसमे नोडल अधिकारी उपवा पुलिस उपाधीक्षक कपकोट शिवराज सिह राणा,पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन बागेश्वर अंकित कंडारी,प्रतिसार निरीक्षक शिवराज सिह बिष्ट, उपनिरीक्षक पान सिंह,कांस्टेबल महेंद्र सिंह अन्य पुलिस लाईन के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।