अल्मोड़ा-उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद 2022 की परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है।बोर्ड से तय हुए कार्यक्रम को सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है। वहीं बोर्ड परीक्षा से पहले होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। बोर्ड परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए शिक्षा विभाग ने एक माह पूर्व ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।कोरोना के चलते पिछली बार बोर्ड परीक्षा नहीं हो पाई थी।सभी परीक्षार्थियों को उनके पिछली कक्षा के अंकों के आधार पर प्रोन्नत किया गया था।वहीं कोरोना संक्रमण का ग्राफ कम होने के बाद अब शिक्षा विभाग ने भी परीक्षा को लेकर कमर कस ली हैं।बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी अधिकारियों और प्रधानाचार्यों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं।वहीं इन दिनों शिक्षा विभाग कार्यालय में कर्मचारी परीक्षा को लेकर तैयारियों में जुटे है। इस बार बोर्ड परीक्षा 28 मार्च से 18 अप्रैल तक संचालित की जाएगी।इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 28 तो हाईस्कूल की 29 मार्च से शुरू होंगी। इंटरमीडिएट और हाईस्कूल दोनों में कुल मिलाकर 17 हजार 613 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।कोविड नियमों के तहत परीक्षाएं संचालित की जाएगी। इसके लिए विभाग की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों को निर्देशित किया जा चुका है।बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए विभाग की ओर से 124 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। जनपद में कुल 315 विद्यालय है, जिसमें 22 केंद्र संवेदनशील श्रेणी में रखे गये हैं।हाईस्कूल में 9095 और इंटर में 8518 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
इस बार बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में बालिका 4443,बालक 4378, व्यक्तिगत 274 कुल 9095 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।वहीं इंटरमीडिएट में 4420 छात्राएं,3885 छात्र,व्यक्तिगत में 213 कुल 8518 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।अल्मोड़ा जिले में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।संबंधित अधिकारियों व प्रधानाचार्यों को परीक्षा को लेकर निर्देशित किया गया हैकोविड नियमों के तहत परीक्षाएं कराई जाएंगी।