अल्मोड़ा-आज जारी एक बयान में जिला कांंग्रेस कमेटी एवं सर्वदलीय संघर्ष समिति के प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने कहा कि अल्मोड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री के द्वारा जिला विकास प्राधिकरण को स्थगित करना आम आदमी की जीत है।उन्होंने कहा कि तीन वर्ष पहले पर्वतीय क्षेत्रों में लागू हुआ यह जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण प्रदेश सरकार का तुगलकी फरमान था।उन्होंने कहा कि देर आये दुरूस्त आये वाली स्थिति में मुख्यमंत्री के द्वारा आज प्राधिकरण को स्थगित किया जाना पर्वतीय क्षेत्र की जनता की जीत है।उन्होंने कहा कि नवम्बर 2017 से सर्वदलीय संघर्ष समिति और कांंग्रेस पार्टी लगातार इस दानव रूपी प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग कर रही थी।इसी विरोध का नतीजा है जो कि आज प्राधिकरण स्थगित कर दिया गया।उन्होंने पिछले तीन वर्षों से जनता की इस लड़ाई लड़ने के लिए सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी सहित समिति के सभी सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया। कर्नाटक ने पूर्व विधायक मनोज तिवारी,कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय,नगर अध्यक्ष पूरध सिंह रौतेला सहित समस्त कांंग्रेसजनों का भी आभार व्यक्त किया कि पिछले तीन सालों से निरन्तर उन्होंने इस प्राधिकरण के विरोध में धरने,पुतलादहन,जुलूस,प्रदर्शन आदि कार्यक्रम कर सरकार को चेताने का काम किया।उन्होंने मुख्यमंत्री का भी आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद कि है कि शासनादेश में प्राधिकरण पूरी तरह से समाप्त होगा और भवनमानचित्र स्वीकृति समबन्धी समस्त अधिकार पूर्व की तरह नगरपालिका को दिए जाएंगे।उन्होंने मुख्यमंत्री के इस फैसले को आम जनता की जीत करार दिया।