कांग्रेस नेत्री गीता मेहरा ने एक बयान जारी करते हुए केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है। मेहरा ने कहा है की सिरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला जिन्होंने भारत में करोडों जिंदगियां बचाने के लिए अपने अथक प्रयासों से कोरोना वैक्सीन का निर्माण किया। उसी अदार पूनावाला को भारत देश में बड़े नेताओं व बड़े बिजनेसमैनों से धमकियां मिलने से भारत छोड़कर लंदन जाना पड़ा। मेहरा ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह हमारे देश का सबसे बड़ा दुर्भाग्य है। करोड़ों लोगों की जिंदगी बचाने वाले की जिंदगी जिस देश में सुरक्षित नहीं है, उस देश में आमजनमानस के जीवन की स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है। मेहरा ने सरकार से मांग की है की उनकी पुख्ता सुरक्षा करते हुए उन्हें ससम्मान भारत में वापस बुलाया जाए व धमकी प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।