पिथौरागढ़-दिनाँक 1.03.2022 को ग्राम बस्ते पिथौरागढ़ निवासी उमेश सिंह खोलिया द्वारा स्वयं की भतीजी उम्र 14 वर्ष का मंदिर जाने व वापस घर न आने के सम्बन्ध में थाना जाजरदेवल में तहरीर दी गई।तहरीर के आधार पर थाना जाजरदेवल में धारा 365 भा०द०वि० के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए गुमशुदा उपरोक्त की तलाश हेतु उ०नि० जसवीर सिंह चौकी प्रभारी वड्डा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई,जिस पर थाना जाजरदेवल, एस०ओ०जी० व सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए गुमशुदा के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर सघन चैकिंग/जानकारी कर सी०सी०टी०वी० फुटेज आदि चैक करते हुए उक्त गुमशुदा को दिनांक 6.03.2022 को रावल गाँव क्षेत्र से बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।गुमशुदा उपरोक्त के माननीय न्यायालय के समक्ष धारा- 164 सी०आर०पी०सी० के अन्तर्गत बयान दर्ज कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।पुलिस टीम में
उ०नि० जसवीर सिंह,चौकी प्रभारी वड्डा,उ०नि०प्रकाश पाण्डेय प्रभारी एस०ओ०जी०,का०सुरेश सिंह,का० मनमोहन भण्डारी एस०ओ०जी०,का० संदीप चंद एस०ओ०जी०,का० भुवन पाण्डेय एस०ओ०जी०,का० अशोक बुदियाल,का० मनीष कुमार,का० बृजेश नयाल,महिला का० अंकिता,महिला का० नीलम,का० कमल तुलेरा सर्विलांस सैल शामिल रहे।