पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक के नेतृत्व में अल्मोडा-कोसी-रानीखेत राष्ट्रीय राजमार्ग में सडक के बीचो बीच पडे खड्डों के मध्य पौधारोपण कर खस्ताहाल सडकों की मरम्मत/सुधारीकरण के लिये स्थानीय नागरिकों एवं उनके साथी सहयोगियों द्वारा जबरदस्त नारेबाजी कर अपना विरोध प्रर्दशन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने बताया कि मुख्यतः क्वारब-अल्मोडा, अल्मोडा-कोसी-रानीखेत मोटर मार्ग, अल्मोडा-घाट, अल्मोडा की आन्तरिक सडकें जिनमें रानीधारा मोटर मार्ग, अल्मोडा-कसारदेबी-कपडखान मोटरमार्ग, एल.आर.साह रोड, अल्मोडा शैल रोड, जी.जी.आई.सी एवं गैस गोदाम लिंक मार्ग आदि अल्मोड़ा जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग /लोक निर्माण विभाग (जिनमें प्रान्तीय खण्ड व निर्माण खण्ड) के अधीन समस्त सड़कों की स्थिति आज भयावह है, सड़क के बीचो बीच में काफी बड़े गड्ढे पड चुके हैं, सडक की ऊपरी सतह का डामर पूरी तरह उखड़ चुका है ,नालियां बन्द हैं तथा सड़क के किनारे भयानक झाड़ियां उग आयी हैं । सड़क के क्षतिग्रस्त होने से आये दिन दुर्घटनायें हो रही हैं तथा गाड़ियों को व उनमें बैठे हुये मरीजों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । कर्नाटक ने बताया कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री एवं विभाग के अधिकारियों को अनेकों पत्र लिखने के बाद भी अभी तक विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी। जिसके परिणामस्वरूप आज पुनः सडक के मध्य पडे हुये इन खड्डों में पौधारोपण कर विभाग और सरकार को यह चेताने का प्रयास किया गया कि इन सडकों की दयनीय स्थिति तत्काल दुरस्त होनी आवश्यक है ।
कर्नाटक ने कहा कि सम्बन्धित विभागों के ऐसे निरंकुश अधिकारी आज पद पर विराजमान हैं जो जन समस्याओं को जानबूझ कर अनदेखा कर रहे हैं एवं मोटर मार्गो में सुधारीकरण/मरम्मत के नाम पर विभाग द्वारा खानापूर्ति के लिये सडकों के गडढों में मिट्टी डाल कर पाटा जा रहा है ताकि आम जनता को आसानी से गुमराह किया जा सके। कर्नाटक ने कहा कि चक्का जाम जैसी आन्दोलनात्मक कार्यवाही से आम जनमानस,बीमार व्यक्तियों,आवश्यक सेवा वाले वाहनों को काफी कठिनाई होती है किन्तु इसके लिये सम्बन्धित विभाग एवं सरकार द्वारा हम आम स्थानीय नागरिकों को इस कार्यवाही के लिये बाध्य किया जा रहा है । यदि 23.08.2020 तक सरकार/विभाग नहीं चेते तो मुझे पुनः विवश होकर स्थानीय नागरिकों के साथ पुनः दिनांक 24.08.20 को लम्बे चक्का जाम जैसे आन्दोलनात्क कार्यवाही के लिये बाध्य होना पडेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन/विभाग व सरकार की होगी । उपरोक्त कार्यक्रम में पूर्व मंत्री कर्नाटक के साथ मुख्यतः ग्राम प्रधान अधार मटेला गौरव काण्डपाल, ग्राम प्रधान डोबा गोपाल तिवारी, ग्राम प्रधान द्योलीखा मोहित जोशी, ग्राम प्रधान बसगांव बालादत्त काण्डपाल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि स्यालीधार विमल कुमार, ग्राम प्रधान बडगलभट्ट नन्दकिशोर, इंटक जिलाध्यक्ष दीपक मेहता, रोहित शैली,पूर्व प्रशासनिक अधिकारी देबेन्द्र प्रसाद कर्नाटक, हेम चन्द्र जोशी, दीप नारायण बिष्ट, करन बिष्ट, गौरव चैहान, गोपाल चैहान, कुन्दन लाल, भूपेन्द्र शैली, कुलदीप कुमार ,शशि कुमार शैली,राकेश कुमार आर्या सहित अनेकों स्थानीय जन उपस्थित थे ।