पिथौरागढ़-पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, महेश चन्द्र जोशी क्षेत्राधिकारी धारचूला,विनोद कुमार थापा तथा क्षेत्राधिकारी ऑप्स सुमित पाण्डे के निर्देशन में जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम व सुगम यातायात व्यवस्था के उद्देश्य से नाबालिग वाहन चालकों/शराब पीकर वाहन चलाने/ओवर स्पीड/बिना हेलमेट/तीन सवारी/मोबाइल फोन प्रयोग कर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के दौरान दिनाँक 12.04.2022 को पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 69 वाहन चालकों का चालान कर 31,000 रू० समायोजन शुल्क जमा किया गया,जिनमें कुल-14 वाहनों के चालानी रिपोर्ट माननीय न्यायालय प्रेषित किये गए।शिक्षण संस्थानों के आस-पास बीड़ी,सिगरेट, गुटखा,तम्बाकू उत्पादों की बिक्री करने वाले 3 दुकानदारों का कोटपा एक्ट के अन्तर्गत चालान किया गया।इसके अतिरिक्त कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति, लोकेश कार्की पुत्र पदम कार्की, निवासी दईलेख दुगरस्वर ग्राम चोफरा नेपाल,हाल निवासी एफ०सी०आई० गोदाम ऐंचोली उम्र लगभग 49 वर्ष को शराब के नशे में हुड़दंग मचाने पर धारा 151 सी०आर०पी०सी०के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।