अल्मोड़ा-आज प्रेस को जारी एक बयान में अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा जनता के भारी दबाव में प्राधिकरण समाप्त करने का जो फैसला लिया गया है वो जनता की जीत है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने नवम्बर 2017 में तुगलकी फरमान से पहाड़ी क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति को समझे बिना यहां जनविरोधी जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण लागू कर दिया था जिसका कांंग्रेस पार्टी एवं स्थानीय जनता लगातार विरोध कर रही है।उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कांंग्रेसजनों एवं स्थानीय जनता के साथ प्राधिकरण समाप्त किये जाने की मांग को लेकर विगत तीन सालों से लगातार जूलूस,धरने-प्रदर्शन किये गये तथा लगातार मुख्यमंत्री,प्रधानमंत्री,राज्यपाल तथा महामहिम राष्ट्रपति तक को ज्ञापन भेजे गये।उन्होंने कहा कि जनता को इस प्राधिकरण के कारण अपने भवन निर्माण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था तथा भवन मानचित्र स्वीकृति के लिए भारी भरकम शुल्क जमा करना पड़ रहा था।जिससे जनता परेशान थी।उन्होंने कहा कि कांंग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार के प्राधिकरण के इस तुगलकी फरमान का सड़क से लेकर विधानसभा तक भारी विरोध किया।आज इसी का परिणाम है कि प्रदेश सरकार ने जिलास्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने का फैसला लिया है।उन्होंने कहा कि जब तक जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने का शासनादेश जारी नहीं हो जाता तबतक जनहित में कांंग्रेस पार्टी का विरोध जारी रहेगा।