चंपावत –
उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) पीसी गोरखा ने जिला सभागार में अधिकारियों के बैठक लेते हुए जिले, राज्य योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति से संबंधित संचालित योजनाओं की जानकारी ली। बैठक में माननीय अध्यक्ष ने अनुसूचित जाति के लोगों के कल्याण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी विभागवार अधिकारियों से ली। जिसमें सिंचाई खण्ड, जल संस्थान, पेयजल निगम, ग्रामीण निर्माण विभाग, पेयजल निगम, शिक्षा, कृषि, समाज कल्याण आदि विभाग थे। उन्होंने एससीपी योजना अंतर्गत समस्याओं के विषय में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अनुसूचित बाहुल्य क्षेत्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप चंपावत मॉडल जिला बनाए जाने पर सभी की निगाहें इस क्षेत्र पर है। इसलिए अधिकारियों की जिम्मेदारी और अधिक बड़ गई है। उन्होंने अधिकारियों से अनुसूचित जाति की योजनाओं को संचालित करने में पूरा सहयोग करने को कहा। उन्होंने योजनाओं का विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार करने को कहा ताकि योजना का लाभ दूरस्थ क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति को मिल सकें। अधिकारियों द्वारा बताया कि उद्यान विभाग द्वारा एससीपी के अंतर्गत 139 लोगों को, समाज कल्याण द्वारा 100, कृषि विभाग द्वारा लगभग 400, पशुपालन द्वारा 520, जल संस्थान द्वारा 124 गांव के साथ ही अन्य विभागो द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। माननीय उपाध्यक्ष जनपद में संचालित योजनाओं के कार्यों की प्रगति पर संतुष्ट रहे।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आरएस रावत, जिला विकास अधिकारी एसके पंत, डीएचओ टीएन पांडे, युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, परियोजना अधिकारी चांदनी बंसल, पशु चिकित्सा अधिकारी पीएस भंडारी, अधिशासी अभियंता बिलाल युनुस, जनपद मत्स्य प्रभारी संजीव कुमार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।