अल्मोड़ा। कोविड 19 का प्रकोप जितना अधिक बढ़ रहा है। इसको देखते हुए उसके बचाव व जागरूकता की जानकारी देने वाले लोगों ने भी कमर कसनी शुरू कर दी है। घर घर जा कर कोरोना से बचाव की जानकारी के साथ साथ अब पैरालीगल वॉलेंटियर राज्य विधि सेवा प्राधिकरण (सालसा) के सचिव डॉ ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा द्वारा दी गई घरेलू हिंसा की जनकारी भी। साथ ही ये वॉलेंटियर प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जिसमें श्रम विभाग, किसान सम्मान निधि, उज्जवल योजना में कोई भी परेशानी होने पर ऑनलाइन समाधान की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों में दे रहे हैं। इस कार्य में पैरालीगल वॉलेंटियर भावना तिवारी गाँव गाँव जा कर लोगों की मदद कर रही हैं। भावना ने बताया कि कई जनप्रतिनिधियों के द्वारा उनको मास्क भी लोगों को वितरित करने को दिए जा रहे हैं।