सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में पैरा लीगल वालंटियर  फ्रंट ऑफिस कविता जोशी द्वारा निर्धन/ भिक्षा पर जीवन यापन करने वाले  लोगों को राशन बांटा गया|{खाद्य सामग्री  आटा, चावल, तेल,  दाल,  मसाले,}  उन लोगों को यह भी बताया गया कि अगर उनको किसी भी  चीज की आवश्यकता होती है  तो वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं उनको कार्यालय का नंबर भी दिया गया और उसके उपरांत उनको यह भी जानकारी दी गई कि वे बच्चों से भिक्षावृत्ति ना करवाएं और उन बच्चों को स्कूल भेजें। उसके उपरांत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में फोन के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति के पास राशन नही है, उनको भी राशन मुहैया कराया गया और यूनिवर्सिटी गेट पर एक  बुजुर्ग मिले जिन्होने बताया की वे अकेले रहते हैं उनके पास राशन नहीं है उनको भी राशन दिया गया। उक्त कार्य में थानाध्यक भतरौजखान अनीस अहमद व पैरा लीगल वालंटियर भावना तिवारी दीपा पांडेय द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।