सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में लेप्रोसी मिशन में पैरा लीगल वालंटियर फ्रंट ऑफिस श्रीमती कविता जोशी  एवं दीपा पांडेय व  श्रीमती भावना तिवाड़ी के सहयोग से लेप्रोसी मिशन कर्बला अल्मोड़ा में  वहां पर रह रहे वृद्ध व्यक्तियो को राशन दिया गया और सैनिटाइजर मास्क भी दिए गए! और यह भी जानकारी दी गई कि अगर उनको किसी भी प्रकार की कोई सहायता की आवश्यकता हो तो वह लोग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं लेप्रोसी  मिशन कर्बला के कर्मचारियों को  कार्यालय का नंबर भी दिया।◆◆किसी अज्ञात द्वारा सूचना मिलने पर यह बताया गया कि सिकुड़ा बैंड के नीचे एक पंचायत घर है जहां पर एक वृद्ध रह रहे हैं उन्हें राशन की आवश्यकता है उनको राशन सब्जी दी गई। और उनके द्वारा यह भी बताया गया कि उनके बेटे द्वारा उनको घर से निकाल दिया गया है वृद्ध बहुत ही परेशान है। और उनके द्वारा यह भी कहा गया है कि  वह अपने बेटे बहु के साथ जाना चाहते हैं लेकिन उनके बेटे को उनको नहीं ले जा रही हैं ।उसके ◆◆उपरांत कर्बला पर कार्य कर रहे नेपाली मजदूरों को मास्क  बांटा गया और उनको यह भी जानकारी दी थी गई थी वह हर समय मास्क लगाकर रखें और कार्य करने के बाद अपने हाथों को अच्छे से साबुन से धोएं। अगर उनको राशन मेडिकल से संबंधित कोई भी परेशानी होती है तो उसकी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को दे सकते हैं उनको  कार्यालय का नंबर भी दिया गया