अल्मोड़ा शहर के कपिना निवासी पंकज जोशी ने  नेट जे आर एफ की परीक्षा 99.973 से उत्तीर्ण की हैं। पंकज का देश मे तीसरा स्थान है। पंकज जोशी.
बीटेक सिविल इंजीनियरिंग द्वाराहाट से
एमए, विकास और श्रम अध्ययन (जेएनयू)
वर्तमान जॉब प्रोफाइल: स्टूडेंट मेंटर, विजन आईएएस।
कैरर लक्ष्य: सिविल सेवक, आईएएस के प्रारंभिक स्तर को 3 बार पास किया है।
शौक: कविता। राजनीति विज्ञान में योग्य नेट जेआरएफ
पर्सेंटाइल स्कोर: 99.973।

पंकज के पिता डॉ गिरीश चंद्र जोशी प्रवक्ता संस्कृत डीनापानी इंटर कालेज में कार्यरत है और माता श्रीमती सुशीला जोशी गृहणी है।