बाघ के आतंक से इस समय अल्मोड़ा जनपद के कई क्षेत्र ग्रसित है। इसी में मुख्यालय के समीप हवालबाग विकास खंड की ग्राम सभा उड़ियारी में शाम होते ही इन दिनों बाघ का आतंक नजर आ रहा है। बाघ के नजर आने से गांव वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गांव वासियों का कहना है की बाघ की वजह से बच्चों का खेलना भी बंद हो गया है क्योंकि किसी भी समय बाघ ग्राम सभा के आसपास नजर आ रहा है। बाघ ने कई मवेशियों को अपना निवाला बना लिया है जिसके बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। समाजसेवी जितेंद्र कांडपाल का कहना है कि पूर्व में भी वन विभाग को बाघ के आतंक की सूचना दे दी गई थी लेकिन विभाग के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। जो एक बड़े हादसे को दावत दे सकती है।