पंचेश्वर  के पंथुरा (panthura) गांव के रहने वाले परमानन्द पंत की बेटी  पल्लवी pallavi पंत उम्र 22 वर्ष द्वारा पहले ही प्रयास में देश की प्रतिष्ठित नेट की परीक्षा पास कर लिया। पल्लवी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पास किया।  पल्लवी वर्तमान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय बनारस जिसको BHU के नाम से जाना जाता है, से अर्थशास्त्र में एम.ए कर रहीं है और पूर्व मे दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में होउनर्स (Hounors) डिग्री ली है। पल्लवी की स्कूलिंग देहरादून के DAV पब्लिक स्कूल से हुयी है और अपने समय में स्कूल की बेस्ट student के साथ मिस DAV भी रह चुकी है। पल्लवी का जन्म पंचेश्वर  में ही हुआ है।

      पल्लवी के पिता परमानंद पंत   जिला प्रभारी 108 सेवा पिथौरागढ़  के रूप मे कार्य करने के उपरांत आजकल देहरादून में 102 सेवा के राज्य प्रभारी हैं