बागेश्वर-पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे जन जागरुकता अभियान के क्रम चौकी प्रभारी रीमा प्रहलाद सिंह द्वारा चौकी रीमा कपकोट क्षेत्राअंतर्गत स्थित उच्चतम माध्यमिक विद्यालय उद्गम स्थल रीमा में समग्र शिक्षा के तहत चलाए जा रहे बालिका अभिप्रेरणा कार्यक्रम में जाकर उपस्थित शिक्षक/शिक्षिकाओं /अभिभावकों एवं उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं को महिलाओं से संबंधित होने वाले अपराध और इन अपराधों से बचाव के तरीके,नशे से होने वाले दुष्परिणाम एवं नशे से बचाव के उपाय,यातायात के नियमों की जानकारी एवं साइबर अपराध एवं उसके बचाव के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उत्तराखंड पुलिस द्वारा लोगों की मदद हेतु बनाए गए टोल फ्री नंबर 112,1090,1930 एवं आनलाइन मोबाइल ऐप गौरा शक्ति एप,ट्रैफिक आई ऐप,लक्ष्य नशा मुक्त एप आदि के बारे में जानकारी दी गई।