अल्मोड़ा-उत्तरांचल फैडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन कुमाऊं मण्डल नैनीताल के अध्यक्ष व उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक द्वारा उम्मीद व्यक्त की गयी है कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने,गोल्डन कार्ड के स्थान पर चिकित्सा प्रतिपूर्ति बहाल करने,पुरानी कटौती वापस करने,पदोन्नति स्थानांतरण का समयबद्ध कार्यक्रम, फारगो नियमावली,निरस्तीकरण,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को गृह जनपद आबंटन,संशोधित एसीपी लागू करने, वेतन विसंगति दूर करने,संगठनों के मांग पत्रों पर कार्यवाही करेंगे।उत्तराखंड में वर्ष में एक बार गृह स्थान जाने के लिए यात्रा अवकाश के लिए स्पष्ट शासनादेश जारी करने के लिए प्रभावी कार्रवाई करेंगे।श्री पाठक ने कहा कि बेसिक शिक्षा से राजकीय सेवा में आए गुरूजनों की पुरानी सेवा को जोड़ते हुए चयन प्रोन्नत वेतनमान का लाभ मिलना चाहिये।महीने में एक बार सभी संगठनों को भी वार्ता के लिए आमंत्रित करना चाहिए ताकि सभी समस्याओं का समाधान हो सकें। शिक्षा समन्वय समिति के अध्यक्ष डॉ मनोज जोशी,एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन जिला शाखा अल्मोड़ा के अध्यक्ष व फैडरेशन के अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा,जिला मंत्री अमरनाथ रजवार,एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन के जिला मंत्री पंकज जोशी,जिला उपाध्यक्ष मुकेश जोशी द्वारा भी उम्मीद जताई गयी है कि कार्मिकों की समस्या का समाधान होगा।उत्तराखंड के 12 वे मुख्यमंत्री बनने पर संगठन द्वारा उन्हें बधाई दी गयी है।