राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तलाड, हवालबाग में उत्तराखंड सरकार के समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए कैरियर कॉन्सलिग एवं डेवेलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यअतिथि, अल्मोड़ा विधायक श्री मनोज तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि, विवेकानंद संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रमेश सिंह पाल द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।

समग्र शिक्षा के अंतर्गत हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात किस प्रकार अपने कैरियर को बनाया जाय, इस विषय पर विभिन्न अतिथियों ने बच्चो को मार्गदर्शन प्रदान किया। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ पाल में अपने संबोधन में कृषि से जुड़े विभिन्न कोर्सेज और रोजगार के अवसरों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। इसके अलावा उन्होंने जीवन मे अनुशासन के महत्व पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री अरुण कुमार बगयाल ने खेल में कैरियर तथा डॉ तनुजा नगरकोटी जी ने चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न कैरियर अवसरों तथा पाठ्यक्रमो पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चो के द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। माननीय विधायक अल्मोड़ा श्री मनोज तिवारी जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के विकास हेतु हर संभव सहायता प्रदान कराने की घोषणा की। विद्यालय तक सी-सी मार्ग बनवाने तथा विद्यालय में फर्नीचर के लिए विधायक निधि से सहायता प्रदान करने की भी घोषणा की।

अंत मे विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री महेंद्र सिंह डसीला जी ने सभी अतिथियों का तथा कार्यक्रम की सफलता हेतु समस्त विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री ललित प्रसाद जी ने किया।

इस अवसर पर बैमिंटन कोच स्मृती नगरकोटी, श्रीमति विजया नगरकोटी, श्रीमती उषा पाल, श्री उदय राज साह, श्री भूपाल कोहली, श्री जितेंद्र पुनेठा, श्रीमती हेमा बिष्ठ, श्रीमती नयनतारा, ग्राम पहल एवं ग्राम तलाड के ग्राम प्रधान सहित गणमान्य लोग तथा अभिभावक उपस्थित रहे।