भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि विपक्ष आज जो सड़को पर राजनीति कर रहा है वो केवल अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए है भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश की सरकार एवं विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान के अथक प्रयासों से अल्मोड़ा विधानसभा की सड़कों के पूर्व में करोड़ो रूपये स्वीकृत कर कार्यो के अनुबंध भी हो चुके है लेकिन कोरोना काल मे लेबर की कमी और अन्य कारणों से कार्य संचालित नही हो पाया और वर्तमान समय बरसात का है जिस कारण सड़क में डामरीकरण जैसे कार्य नहीं किये जा सकते लेकिन कांग्रेसी के लोग उन करोड़ो रूपये की बंदरबाट करवा कर अपने लोगों को लाभ पहुचाने की कोशिश कर रहे हैं जो कि जनता के पैसों की बर्बादी होगी और कुछ भी नही। उत्तराखंड शासन द्वारा करबला एन एच 87 के लिए 22 करोड़ स्वीकृत किये है जिसमे करबला से लेकर कोसी से कयाला तक कि रोड का निर्माण होना है उसके टेंडर हो चुके है और नाली और कलमठ निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है एन टी डी एन एच से 16 करोड़ कार्य का टेंडर हो चुका है जिसमें दन्या तक सड़क निर्माण का कार्य होना है जिसका नाली निर्माण व पैच भरान का कार्य चल रहा है माल रोड व एल आर साह रोड के लिए भी 1.50 करोड़ का टेंडर हो गया है जिसका पैच भरान का कार्य प्रारंभ हो चुका है पूर्व में ही कोरोना महामारी के कारण इस कार्य के टेंडर हो चुके थे जिनका कार्य बरसात रुकते ही अतिशीघ्र शुरू करा दिया जाएगा वर्तमान समय मे इन कार्यो को समय से पूरा कराने के लिए राज्य की सरकार प्रतिबद्ध है और शीघ्र कार्य पूरे होंगे,ठेकेदार ने क्वारब के पास डामरीकरण हेतु हॉटमिक्स प्लांट भी लगा दिया गया है