अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विवि के शिक्षा संकाय में विश्व जल दिवस के अवसर पर बीएड प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं की ओर से सामूदायिक स्वच्छता अभियान के तहत सिमकनी खेल मैदान के आस-पास के जल स्त्रोतों की साफ किया। शिक्षा संकाय की ओर से स्वच्छता का संदेश देने के उद्देश्य से खत्याड़ी गांव के ग्रामीणों को स्वच्छ जल के फायदे के बारे में जागरूक भी किया।

गौरतलब है कि शिक्षा संकाय की ओर से खत्याड़ी गांव गोद लिया गया है। समय समय पर शिक्षा संकाय रैलियों, नुक्कड़ नाटकों एवं अभियानों के द्वारा खत्याड़ी के गा्रमीणों को जनजागरूक करता रहा है। इसी क्रम में सोमवार को विश्व जल दिवस के अवसर पर संकाय अध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विजयारानी ढ़ौडियाल के निर्देशन में प्रशिक्षुओं ने जल स्त्रोंतों की सफाई कर जल संरक्षण का संकल्प लिया। ज्ञात हो कि सोबन सिंह विश्वविद्यालय ने सरकार के आदेश पर पांच गांवों को सामूदायिक कार्यक्रमों के लिए गोद लिया है। शिक्षा संकाय के जिम्मे खत्याड़ी गांव है। पिछले साल कोरोना वायरस जागरूकता को शिक्षा संकाय के प्रशिक्षुओं ने रैली निकाली। इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए सोमवार को विश्व जल दिवस पर सिमकनी मैदान में स्वच्छता अभियान चलाकर बेतरतीब पड़े कूडे को एकत्रित किया। साथ ही विश्व जल दिवस के महत्व और स्वच्छ भारत अभियान की जानकारी भी दी।  इस मौके पर अनीता पांडे, कमल कांडपाल, जयश्री नेगी, कमलेश, उपासना जोशी, रमेश चंद बहुगुणा, कविता गोस्वामी, हिमांशु कांडपाल आदि मौजूद रहे।