विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा के टैरिस थिएटर हॉल में एक रंगमंचीय सभा का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ रंगकर्मी भास्कर जोशी ,नवीन बिष्ट ,नारायण थापा, रमेश लाल ,देवेंद्र भट्ट एवं संतोष कुमार द्वारा अल्मोड़ा के युवा कलाकारों को रंगमंच के बारे में काफी जानकारी दी गई जैसे किस प्रकार रंगमंच का उदय हुआ, और रंगमंच नौ रसों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिसमें सभी वरिष्ठ कलाकारों ने अपनी अपनी बात रखते हुए सभी युवा कलाकारों का उत्साहवर्धन किया और साथ अल्मोड़ा रंगमंच को लेकर के आगामी प्रस्तुतियों पर विचार विमर्श किया गया युवा कलाकारों को एक्टिंग करने के गुर सिखाए उनकी डायलॉग डिलीवरी, बॉडी लैंग्वेज पर काम किया। सभी वरिष्ठ कलाकारों की बातें सुनकर युवा कलाकारों में भी एक अलग उत्साह भर गया और सभी लोगों ने आज विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर अपनी अपनी बातें रखीं और अपनी खामियां और उपलब्धियां गिनाई आज अल्मोड़ा के उन कलाकारों को कलाकारो के बारे में भी युवा रंग कर्मियों को परिचय दिया गया जिन्होंने अल्मोड़ा से रंगमंच की शुरुआत करके रंगमंच के क्षेत्र में देश विदेश में अपना नाम किया चाहे वह राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली या फिल्म लाइन में मुंबई में काम करने को लेकर बताया गया संस्कृति को कैसे आगे बढ़ाए जाए इस पर भी अपनी अपनी बातें रखी गई सभी वरिष्ठ कलाकारों के साथ हमारे युवा कलाकार भी वहां मौजूद थे। युवा रंगकर्मी ममता वाणी भट्ट, संदीप नयाल, अमित बुधौली ,निशा मेहरा, जगदीश तिवारी, इंदर गोस्वामी ,ईशा बिष्ट ,शुभंकर कांडपाल, अंजलि तिवारी ,दिव्या जोशी, निर्मल मेहरा, मोनू नेगी आदि लोग मौजूद रहे।