भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की १३३ वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर धर्म निरपेक्ष युवा मंच ने उनकी जन्म स्थली ग्राम सभा खूंट जाकर श्रंदाजली अर्पित की।
इस अवसर पर मंच संयोजक विनय किरौला ने कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी साथ ही अन्य उत्तराखंड कि महान विभूतियों हेमवती नंदन बहुगुणा जी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी दी जा सकती है,जब उनके पैतृक गांवों को विकास के मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा,इसके अतिरिक्त पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी ने पर्वतीय क्षेत्रों के लिए विशेष बजट के प्रावधान,स्वतंत्रत भारत में राज्यों को संगठित करने ,पहाड़ी राज्यों के लिए विशेष बजट प्रावधान का विचार रखने,साथ ही हिंदी को विशेष दर्जा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,इस अवसर पर धर्म निरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला,जिला पंचायत सदस्य धामस प्रताप सिंह बिष्ट,ग्राम प्रधान धारी हरीश जोशी,गोविंद बिष्ट,निरंजन पांडेय,पवन मुस्युनी,शंकर भोज,हिमांशु बिष्ट,दीप पांडेय,भगवत भोज,
गोकुल बिष्ट,रोहित बिष्ट,कैलाश बिष्ट,अजय बिष्ट,देवेंद्र बिष्ट,हरीश बिष्ट ,प्रकाश जोशी, जगदीश जोशी,आदि उपस्थित थे।