आगामी 10 मार्च को जिले में सम्पन्न होने वाली सभी छ: विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना जिला मुख्यालय अल्मोड़ा में होटल मैनेजमेंन्ट संस्थान में सम्पन्न होने के पश्चात भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना के तत्काल पश्चात मतदान में प्रयुक्त सभी इवीएम तथा वीवी पैट को निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप सुरक्षित भण्डारण में रखा जाना है। उक्त के दृष्टिगत जिला मुख्यालय के स्यालीधार में निर्वाचन आयोग द्वारा ईवीएम व वीवीपैट को रखे जाने हेतु वियर हाउस/गोदाम का निर्माण किया गया है। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना द्वारा कार्यदाई संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग व विभिन्न अधिकारियों के साथ नव निर्मित वेयर हाउस का स्थलीय निरीक्षण किया गया। तथा भवन में आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग ने अवगत कराया कि भवन में सभी कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं। सड़क से भवन तक का वाहन मार्ग को पक्का किए जाने का कार्य भी दो दिन के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि भवन हो हस्तांतरण से पूर्व सभी कार्य पूर्ण करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कर ली जाय।
जिला निर्वाचन अधिकारी अल्मोड़ा वदना ने अवगत कराया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन की दिनांक 10 मार्च 2022 को मतगणना के तत्काल बाद मतदान में प्रयुक्त इवीएम तथा वीवीपैट को नव निर्मित वेयर हाउस में रखा जाएगा, जिसमें आयोग के मानकों के अनुरूप 24 घंटे के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था तैनात रहेगी।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी एस मर्तोलिया,समस्त रिटर्निंग अधिकारी व कार्यदाई संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।