मोहन सिंह रावत गांववासी ने बताया कि हरिद्वार कुंभ महापर्व 2021 मास वैशाख 11 व 12 को सभी देवी देवताओं की पावन डोलिया निजा ,निशान व प्रतीक 24 अप्रैल 2021 को ऋषिकेश से हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद 25 अप्रैल 2021 को हर की पैड़ी कुंड में स्नान कर शोभायात्रा के साथ देवी देवताओं के द्वारा आशीर्वाद समारोह का आयोजन होगा ।

इस अवसर पर उत्तराखंड एवं हिमालयी क्षेत्र के विभिन्न जनपदों से 500 देव डोलियां व 1200 नेजा निशान इस यात्रा में प्रतिभाग करेंगी । इस यात्रा के निमित्त अल्मोड़ा जनपद से दीपक पांडे ,अजय वर्मा एवं अजय पांडे जी को इस शोभायात्रा के संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है । इस अवसर पर देवभूमि लोक संस्कृति विरासत शोभायात्रा के मुख्य प्रचारक शूरवीर रतूड़ी( पूर्व अपर मुख्य अधिकारी), अजय वर्मा , प्रकाश लोहनी, दीपक पांडे डॉ0 प्रेम प्रकाश पांडेय, अखिलेश मिश्रा , कृष्णा बिष्ट, खजान जोशी, हिमानी बाराकोटी, अपर्णा करकोटी, भावना पांडेय हिमांषु परगाई, मदन बिष्ट , रेवाधर पांडेय, संजय डालाकोटी आदि उपस्थित रहे।