अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आगामी 27 फरवरी को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के तत्वाधान में भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत निशुल्क सहायक उपकरण वितरण हेतु हवलबाग ब्लाक में एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे दिव्यांगजनो को निःशुल्क उपकरणों का वितरण किया जाएगा जिसमे व्हील चैयर, बैशाखी,नजर के चश्मे, कान की मशीन, छड़िया, आदि का वितरण किया जाएगा। ललित लटवाल ने आह्वान किया कि जरूरतमंद लोग इस शिविर का लाभ उठाएं। जरूरतमंद लोग दो पासपोर्ट फ़ोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, दिव्यांग प्रमाण पत्र की छायाप्रति,आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति, को लेकर कार्यक्रम स्थल में लेकर आये।
27 फरवरी को अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक दिव्यांगजनो को निःशुल्क उपकरण करेगा वितरण।
