मोलेखाल-उत्तराखंड क्रांति दल समर्थित विधायक प्रत्याशी पान सिंह रावत के समर्थन में उक्रांद नेताओं ने मोलेखाल,शसिखाल,रतखाल में नुक्कड़ सभाएं की वहीं पान सिंह रावत ने कफल्टा,बिरलगांव पीपना,सकनड़ा, आदि गांवों में सघन जनसंपर्क किया नुक्कड़ सभाओं में लेखक विचारक चारू तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड के कई नेता जमीन से जुड़े होने का दावा तो करते रहे और हमारी जमीन को बाहरी लोगों को बेचते रहे बिकास के नाम पर बिना पानी के नलों की लाइन गांवों में बिछाते रहे हमारे बुजुर्गों के द्वारा बनाये गये स्कूलों को बंद करते गये, अस्पतालों को निजि हाथों में सौंपते गये इसके बिपरीत यदि कोई आज जमीन से जुड़ा नेता हैं तो वह पान सिंह रावत हैं बिकास के लिए अनशन आन्दोलन करने वाला कोई प्रत्याशी हैं तो वह पनदा हैं बंद स्कूलों ,आई टी आई को खोलने की बात कोई कर रहा है तो वे पनदा ही हैं आपके वोट का असली हकदार भी पनदा ही हैं वे नहीं जिनका संघर्ष का कोई इतिहास नहीं है इसलिए पान सिंह रावत को ही बिजयी बनायें आज पान सिंह रावत के साथ उक्रांद के केन्द्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मानन्द डालाकोटी,जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला,कैप्टन खीम सिंह नेगी , युवा जिलाध्यक्ष त्रिलोक बिष्ट,उमेश कांडपाल,जय प्रकाश उपाध्याय, केन्द्रीय युवाध्यक्ष, देवेन्द्र कंडवाल, जितेन्द्र, नंदन सिंह, प्रेमसिंह,रमेश शर्मा जुटे रहे ।