दिनांक 14/11/2022 को एनयूजे उत्तराखंड जनपद अल्मोड़ा इकाई की तिमाही बैठक का आयोजन किया गया। बैठक समापन के दौरान सभी पत्रकारों ने संगठन के सदस्य दन्या निवासी पत्रकार हरीश पांडे के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई बैठक की अध्यक्षता संरक्षक हेमंत भट्ट ने की बैठक का संचालन प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन पाठक ने किया बैठक की पिछली कार्यवाही देवेंद्र सिंह बिष्ट महामंत्री जनपद अल्मोड़ा ने पटल पर रखी। बैठक में अल्मोड़ा जनपद के जिला अध्यक्ष दरबान सिंह रावत ,महामंत्री देवेंद्र सिंह बिष्ट जनपद उपाध्यक्ष गोपाल गुरुरानी, सचिव हरीश त्रिपाठी, जनपद अल्मोड़ा इकाई के अनुशासन समिति की चेयरमैन कंचना तिवारी ,कोषाध्यक्ष मोहित अधिकारी ,सचिव विनोद जोशी, सहित अनेक पत्रकारों ने भाग लिया बैठक का मुख्य विषय पत्रकार हितों की रक्षा एवं पत्रकारों को मिलने वाली सुविधाओं पर केंद्रित रहा साथ ही बैठक में सन 2023 की सदस्यता का सभी सदस्यों से नवीनीकरण कराया गया प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन पाठक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पत्रकारों पत्रकार हितों के लिए एक होना पड़ेगा और समय-समय पर अपनी गतिविधियों के द्वारा प्रशासन तक अपनी बात पहुंचानी होगी साथ ही सुझाव दिया यथाशीघ्र जनपद कार्यकारिणी की एक प्रति एसएसपी ऑफिस अल्मोड़ा एक प्रति जनपद जिलाधिकारी अल्मोड़ा को और एक प्रति सूचना विभाग को प्रेषित की जाए जिसमें संगठन के सभी पत्रकार के मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी और नये सदस्यों को जोड़ने पर बल दिया गया ।बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष दरबार सिंह रावत ने कहा कि शीघ्र ही प्रादेशिक सदस्यों की एक बैठक अल्मोड़ा में आयोजित कराई जाएगी जिसके लिए जिला मुख्यालय से बाहर इसका आयोजन करवाने का सभी ने सहमति रखी।जो जनवरी माह में होगी साथ ही उन्होंने कहा कि दिसंबर लास्ट तक जनपद की एक और बैठक होगी जिसमें आगामी बैठक के बारे में भूमिका तय की जाएगी तथा सभी सदस्य नवंबर माह के अंत तक हर हाल में अपनी सदस्यता शुल्क जमा करवा ने को कहा।इसके अलावा सभी साथियों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे कुछ सदस्यों ने जनपद में एक कोस बनाने का अनुरोध किया था कि छोटी मोटी आवश्यकताओं की वस्तुओं का संग्रह हम स्वयं कर सके और किसी पर बोझ ना बने आज सदस्यता जमा करने वालों में जनपद अल्मोड़ा के अध्यक्ष दरबान सिंह रावत, देवेंद्र सिंह बिष्ट ,गोपाल गुरूरानी,हरीश त्रिपाठी ,कैलाश चंद्र भट्ट ,कपिल मल्होत्रा, डॉक्टर मदन मोहन पाठक कंचना तिवारी ने विचार रखे ।