अल्मोड़ा। लॉक डाउन के चलते अब कोई भी दुकानदार मनमाना रेट आपसे नहीं वसूल पाएगा। जिला प्रशासन ने रेट लिस्ट जारी कर दी है अब कोई भी सब्ज़ी विक्रेता ज्यादा दाम नहीं वसूल पाएंगे।
ये हैं रेट।
आलू 25-30 रूपये प्रति किलो0,
प्याज 35-40 रूपये प्रति किलो0,
टमाटर 30-40 रू0 प्रति किलो0,
गोभी 30-40 रू0 प्रति किलो0,
मटर 45-50 रू0 प्रति किलो0,
लौकी 35-40 रू0 प्रति किलो0,
शिमला मिर्च 50-60 रू0 प्रति किलो0, बैंगन 35-40 रू0 प्रति किलो0
खीरा 35-40 रू0 प्रति किलो,
गाजर 40-45 रू0 प्रति किलो,
लहसुन 100-120 रू0 प्रति किलो0, अदरक 100-110 रू0 प्रति किलो0 और भिन्डी 75-80 रू0 प्रति किलो0 निर्धारित किया गया है।