कमाऊँ में ऐपण का चलन सदियों से होता आया है। पूजा हो या कोई शुभ कार्यक्रम तो ऐपण देने का चलन हमेशा से रहा है।

गणेश चौकी

लॉकडाउन में जहाँ एक तरह लोगों को नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है वही लोगों ने घर से काम की भी शुरुआत की है। इसी तरह हेमलता ने भी घर में ऐपण को बढ़ावा देने का काम किया है। हेमलता ने घर में ऐपणों से सजे  कुशन कवर,  धूलिअर्घ की चौकी, दुर्गा माँ का चित्र, गणेश चौकी, मंगल कलश,  सरस्वती पीठ, सरस्वती चौकी इत्यादि  बनाकर कुमाऊनी संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य किया है। हेमलता द्वारा बनाए गए ऐपणों की लोगों में अच्छी मांग है। यही नहीं घर में स्वयं हेमलता द्वारा बनाए गए कुमाऊनी ऐपणों को आप भी खरीद सकते है और वो भी बहुत कम दाम में। आप हेमलता को उनके फोन न0 9027475706 , 9759007213 में संपर्क करके जो भी ऐपण आपको पसंद आए वो अपने घर मे मंगा सकते है।

मंगल कलश
सरस्वती पीठ
सरस्वती चौकी
कुशन कवर
धूलिअर्घ की चौकी
माँ दुर्गा