नगर से लगे क्षेत्र पांडेय खोला रोड में दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए नेशनल हाइवे विभाग के जेई बालम सिंह जनी ने बताया कि उनके द्वारा दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पांडेय खोला में 4 जगह स्पीड ब्रेकर लगाने के लिए प्रस्तावित किया गया है। जिसमे से 2 जगह ब्रेकर लगाए जा चुके है और बाकी के ब्रेकर दशहरे के बाद लग जाएंगे। पांडेय खोला वार्ड के सभासद अमित साह से भी हमने बात की तो अमित साह ने बताया कि लगातार तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों की रफ्तार को कम करने के लिए हमारे द्वारा लगातार प्रशासन से बात की जा रही है, और नेशनल हाइवे के द्वारा हमारे द्वारा चिन्हित की गई जगहों में से 2 जगह ब्रेकर का कार्य हो गया है। साथ ही बाकी बचे ब्रेकर जल्द लग जाएंगे।

लगातार हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए अमित साह का कहना है की उनके द्वारा मोहल्ले के लोगों के साथ बात करके और उनको विश्वास में लेकर ही ब्रेकर लगवाए जा रहे हैं। जिस जगह लोगों के द्वारा आपत्ति की गई थी उस जगह ब्रेकर नहीं लगवाए गए है, और जिस जगह लोगों की सहमति बनी है। उसी जगह लगाए जा रहे हैं ब्रेकर।