अल्मोड़ा-आज जारी एक बयान में अल्मोड़ा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी की एक आवश्यक बैठक आगामी 20 दिसम्बर को दोपहर  12:30 बजे से जिला कांग्रेस कार्यालय अल्मोड़ा में आहूत की जाएगी। उन्होंने कहा कि उक्त आवश्यक बैठक में संगठन के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।उन्होंने जिला कांंग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों सहित जनपद अल्मोड़ा के सभी ग्यारह कांग्रेस ब्लाक अध्यक्षों से अनिवार्य रूप से इस बैठक में उपस्थित रहने की अपील की है।इसके साथ ही जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने कहा कि आज देश का किसान सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर है और भाजपा की सरकार आंखों में पट्टी बांधकर बैठी है।इस कड़ाके की ठंड में देश का अन्नदाता अपनी जायज मांगों को लेकर सड़कों पर बैठा है परंतु सरकार अपनी ही पीठ थपथपाने में मस्त है।उन्होंने कहा कि अच्छे दिनों की इस सरकार में पेट्रोल-डीजल,रसोई गैस सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ रहे हैं पर सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में भी पूरी तरह असफल साबित रही है।श्री पाण्डे ने कहा कि आज देश का युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है और यह सरकार केवल विज्ञापनों के माध्यम से ही रोजगार का डंका पीटकर अपनी पीठ थपथपा रही है।उन्होंने कहा कि जल्द ही बेरोजगारी, किसानों एवं महंगाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेसजन इस गूंगी बहरी तानाशाह सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।