राष्ट्रीय जन सेवा समिति द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान के साथ ही जरुरतमंद लोगों को सामग्री निशुल्क दी जा रही है!

 मंगलवार को भैंसियाछाना ब्लॉक के पेटशाल के निकट ग्राम चिराला में वेपुलाइज़र (भाप लेने वाली इलेक्ट्रिकल मशीन ), सेनेटाइज़र(500ml.), मास्क व दवाई  निशुल्क हर परिवार को दिए गए!

इसके साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए जरुरी काम होने घर से निकलने, मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने, सेनेटाइज़र का उपयोग करने, साबुन से हाथ धोने और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई!

समिति के सचिव प्रकाश रावत ने बताया कि अध्यक्ष शोभा जोशी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है!

 इस अभियान में प्रकाश रावत,विनय रावत, गजेंद्र सिंह, दर्शन सिंह, अर्जुन सिंह के अलावा दिगोली गांव के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता देवी, मनोज कुमार, दीपा देवी व जानकी देवी आदि शामिल रहे!