देवशयनि एकादशी पर राष्ट्रीय जनसेवा समिति अल्मोड़ा द्वारा पौधारोपण  किया! इस मौके पर 150  पौधों का रोपण किया गया! इस मौके पर उपस्थिति लोगों ने पर्यावरण को बचाने को छायादार, फलदार के पौध लगाने का संकल्प भी लिया!

समिति की अध्यक्ष शोभा जोशी ने कहा कि हमें व्यापक स्तर पर पौधरोपण के साथ ही उनके संरक्षण पर विशेष ध्यान देना चाहिए! इस मौके पर समिति के महासचिव प्रकाश रावत ने कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की महत्ता स्पष्ट हो गई है! पौधरोपण कार्य से इसकी कमी को दूर कर सकते है!