नगर व्यापार मंडल के तत्वावधान मे चल रहे व्यापारियों, आम जनता व समस्त संगठनों का तहसील को पुनः नगर मे स्थापित करने की मांग को लेकर धरना 2 से 4 बजे तक जारी रहा जिसमे सभी से विचार विमर्श से निर्णय लिया गया की मुख्यमंत्री से वार्ता एवं उनके द्वारा दिए गए आश्वाशन पर क्या कार्यवाही हो रही है इस संबंध मे ज्ञापन देकर जानकारी मांगी जाए, तथा अब तक जितने हस्ताक्षर हुए है उनकी प्रतिलिपि साथ मे सभी संगठनों के समर्थन पत्र और सभी जनप्रतिंधियो के लिखित समर्थन की प्रतिलिपि भी सौंपी जाए जिस क्रम मे धरना स्थल पर आए एसडीएम गोपाल सिंह चौहान प्रशासन की तरफ से वार्ता करने आए और उन्हें सभी मांगों से अवगत करवाया और ज्ञापन व प्रतिलिपि सौंपी । एसडीएम गोपाल चौहान द्वारा बताया गया की इस संबंध मे जिलाधिकारी महोदय के साथ सभी की बैठक आगामी 26 तारिक को होगी। जिसके बाद सभी की सहमति से बैठक तक धरना स्थगित करने की सहमति बनी तथा यह भी तय हुआ की प्रशासन से बैठक के बाद ही आगे की कार्यवाही पर निर्णय लिया जाएगा। आज धरना स्थल पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद , प्रतेश पांडे, अनिता रावत, महासचिव मयंक बिष्ट, उपसचिव अमन नज्जौन, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह , पूर्व दर्जा राज्य मंत्री आपदा केवल सती , प्रदेश उपाध्यक्ष दुग्ध संघ दीप सिंह डांगी, सरफराज अहमद ,रवि चौहान , पंकज कुमार ,दीपू लोहनी,पवन शौर्य साह, दीपक नायक , दबीर सिद्दकी,प्रेम बिष्ट,संजय सिंह ,गोलू,नितिन गुप्ता,साकिब सिद्दकी ,सहजेद हुसैन, बलवंत सिंह राणा ,आदि