अल्मोड़ा पिथौरागढ़ के सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने अल्मोड़ा शहर और आसपास में आ रही पेयजल किल्लत को लेकर जिला सहकारी बैंक के सभागार में जल निगम, जल संस्थान, एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और जारी कार्यो की समीक्षा करी,पेयजल हेतु निर्माणाधीन एवम निर्मित योजनाओ में वर्तमान समय को देखते हुए पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए और वर्तमान में पेयजल संकट को देखते हुए टैंकर सहित अन्य साधनों से भी पेयजल पहुँचाने की व्यवस्था की जाए,पेयजल को लेकर भविष्य में कमी न हो इस लिए ऐसी योजनाएं बनाई जाए जो दूरगामी और पेयजल की उपलब्धता करा सके,सिंचाई विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी पिंडर को कोसी नदी से जोड़ने वाली योजना पर कार्य करने को कहा और प्रस्ताव शीघ्र भारत सरकार को भेजने के निर्देश दिए,इसके अतिरिक्त अल्मोड़ा शहर और उससे लगे ग्राम पंचायतों तथा मेडिकल कॉलेज हेतु कपिलेश्वर नदी से अल्मोड़ा पम्पिंग योजना की डी पी आर बनाने और उसे शीघ्र भारत सरकार को भेजने के निर्देश दिए ,अधिकारियों ने बताया कि यह योजना लगभग 93 करोड़ की होगी और इससे 5 एम एल डी पानी आम लोगो को मिलेगा, वर्तमान में अल्मोड़ा और आसपास को लगभग 8 एम एल ड़ी पानी की आपूर्ति होती है इसे भी शीघ्र 16 एम एल डी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए, कोसी नदी में छोटे छोटे बैराज बनाकर जल संचय करने की बात भी सांसद अजय टम्टा ने कही, तड़ागताल में झील के सर्वे को लेकर भी शीघ्र समिति बनाने के निर्देश भी दिए गए इस दौरान जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर विनीत बिष्ट,दर्शन रावत, महेंद्र रावत, किशन सिंह, पंकज जोशी, आदि लोग उपस्थित थे