अल्मोड़ा-थपलिया में स्थानीय लोगों ने उल्कादेवी मंदिर में मंदिर के जीर्णोद्धार एवं मोहल्ले की समस्याओं के निदान के लिए बैठक कर आपस में विचार विमर्श किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से मां उल्का देवी सेवा समिति नाम से संगठन का गठन किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से विरेन्द्र जोशी को अध्यक्ष, तारा चन्द्र जोशी को उपाध्यक्ष,उमेश तिवारी को सचिव,पंकज लटवाल को कोषाध्यक्ष,मुकेश जोशी को उपसचिव तथा उमेश पान्डेय को पुजारी नियुक्त किया गया।इस अवसर समिति के उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी ने कहा कि मां उल्का देवी मन्दिर के रखरखाव एवम् समय समय पर जीर्णोद्धार तथा देखरेख के साथ ही स्थानीय लोगों की मांग पर इस समिति का गठन किया गया है।जिसमें एक निश्चित अन्तराल पर सभी लोगों को साथ लेकर स्थानीय समस्याओं की जानकारी लेकर संगठन के माध्यम से निदान किया जाएगा एवम् प्रत्येक परिवार का एक सदस्य समिति में शामिल किया जाएगा।उन्होंने कहा कि बहुत जल्द एक विस्तृत रूपरेखा बनाकर इसे ट्रस्ट के रूप में विकसित किया जाएगा।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष से होलीपूजन एवम् चीर मां उल्का देवी परिसर में ही सम्पन्न की जायेगी।सचिव उमेश तिवारी ने कहा कि समिति आने वाले समय में जरूरतमंदों एवम् असहायों की मदद के लिए भी तत्पर रहेगी।बैठक में समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र जोशी,उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी,सचिव उमेश तिवारी,कोषाध्यक्ष पंकज लटवाल, उपसचिव मुकेश जोशी,पुजारी उमेश पान्डेय,सदस्य मनमोहन तिवारी,ललित तिवारी,आशीष तिवारी,निर्मल पान्डेय,मनीष तिवारी,पंकज लटवाल, नीरज तिवारी,भुवन चन्द्र जोशी,नलिन लोहनी,चन्द्र शेखर सिंह बोरा,योगेश जोशी,कमल लोहनी,विपिन जोशी,खजान कान्डपाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।