अल्मोड़ा-दिनांक 30 अक्टूबर रविवार को विधायक मनोज तिवारी ने धुनी मन्दिर राजपुर में कांग्रेसजनों के साथ बैठक कर सीधा संवाद किया। विधायक मनोज तिवारी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तथा नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।इस अवसर पर कांग्रेस संगठन की मजबूती पर आवश्यक चर्चा की गयी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ होते हैं।सभी कांग्रेसजनों को मजबूती के साथ एकजुट होकर संगठन के लिए काम करना है ताकि संगठन को और अधिक मजबूती मिल सके।इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा की जनता का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि विधानसभा की जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है वे उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।कार्यक्रम में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ए के सिकन्दर पवार, सभासद सचिन आर्या,कांग्रेस प्रदेश सचिव परितोष जोशी,कांग्रेस जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी,पूर्व सभासद किशनलाल,विनीत कुमार,जगदीश लाल,विजय कुमार,सतीश,संजय कुमार,मोहित पारछे,दीपक कुमार,नीरज पवार, देवेन्द्र प्रसाद,शरद कुमार,राकेश लाल,अमरेश पवार,अनूप कुमार, राजेन्द्र प्रसाद,रितिक राज,अर्जुन कुमार,गौरव आर्या,अस्मिता कुमार, पुष्कर टम्टा, शकुन्तला,चंपा,पुष्पा देवी,अरशद,सैफ,निशान्त,गौरव सिंह,कामेश कुमार,अनुराग आर्या,संजय पटियार सहित सैकड़ो कांग्रेसजन उपस्थित थे।विधायक ने धूनी मंदिर के समीप जनमिलन केन्द्र एवं कालिका मंदिर के समीप विकास कार्यों हेतु धन की घोषणा भी की।

???? इसे भी देखे – शासन से जितनी भी धनराशि विभागों को वर्तमान तक प्राप्त हुई है, उसका शतप्रशित उपयोग नवम्बर अंतिम सप्ताह तक पूर्ण करें -आर एस रावत शासन से जितनी भी धनराशि विभागों को वर्तमान तक प्राप्त हुई है, उसका शतप्रशित उपयोग नवम्बर अंतिम सप्ताह तक पूर्ण करें -आर एस रावत






???? इसे भी देखे – नगर व्यापार मंडल ने तहसील पुनः नगर में लगें को चलाया हस्ताक्षर अभियाननगर व्यापार मंडल ने तहसील पुनः नगर में लगें को चलाया हस्ताक्षर अभियान



???? इसे भी देखे – बैंक की सीएसआर योजना के तहत चम्पावत पुलिस को 10 मोटरसाइकिलों को दिखाई हरी झंडी





???? इसे भी देखे – न्यायालय परिसरों,अस्पतालों, शैक्षिक संस्थानों एवं मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय के 100 मीटर क्षेत्र को किया SILENCE ZONE घोषित