ग्राम सभा स्याली धार फड़का मैं लंबे समय से  पानी की समस्या हो रहीं थी, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ चौहान  समस्या का किया सामाधान करते हुए पानी के लिए एक करोड़ पच्चीस लाख रूपए देकर समस्या का समाधान किया,  ग्रामीणों ने  विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ चौहान  का  धन्यवाद किया, जल निगम के अधिशासी अभियंता के. डी. भट्ट जी से मुलाकात कर पातालदेवी पाण्डेखोला पेयजल पर चर्चा की गई, जिसमे  अविलम्ब होने का कारण बताया गया, कई  समस्याओं के बाद पाण्डेखोला से स्यालीधार तक सभी ग्राम सभाओं  के लिये टैंडर प्रक्रिया हो चुकी है, जिसमे जल्द ही काम शुरू होने जा रहा है, बहुत जल्द पेयजल कि पुर्ती का आश्वासन भी अधिशासी अभियंता द्वारा दिया गया, ग्राम वासियों ने विधायक और क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि हितेश नेगी का आभार व्यक्त किया है