अल्मोड़ा-हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा एन एम ओ पी एस हिमाचल प्रदेश के शिक्षकों,कार्मिकों व महिला शिक्षकों व कार्मिकों पर लाठीचार्ज व एफ आई आर दर्ज होने पर एन एम ओ पी एस उत्तराखंड शाखा अल्मोड़ा द्वारा विरोध व्यक्त किया है तथा जिलाधिकारी अल्मोडा के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल को ज्ञापन प्रेषित किया गया है कि तुरंत दर्ज मुकदमे को वापस लिया जाए और पुरानी पेंशन बहाल की जाय।शिष्टमंडल में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धीरेन्द्र कुमार पाठक,जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा गणेश भंडारी,सचिव भूपाल चिलवाल,सदस्य नंदा बल्लभ पांडेय,शशि मोहन पांडेय शामिल रहे।जिला संरक्षक मनोज जोशी,कोषाध्यक्ष दीपक तिवारी,डी के जोशी,दीपशिखा मेलकन्या,शशि पांडेय,पुष्कर सिंह भैसोड़ा,आर सी तिवारी,डी डी तिवारी,हीरा सिंह बोरा, कुलदीप जोशी,कैलाश डोलिया,पुष्कर सिंह भैसोड़ा,पंकज जोशी,संजय बिष्ट, युगल मठपाल,किशोर जोशी,जगदीश भंडारी,मनोज बिष्ट,मीनाक्षी जोशी, कीर्ति चटर्जी,देवेन्द्र बिष्ट,मनोज कांडपाल,मनोज मासीवाल,नवीन जोशी,निर्मल जोशी,प्रदीप अधिकारी, के एन कांडपाल,वीरेन्द्र बिष्ट,डा० विद्या कर्नाटक,डा० भुवन पांडेय, दीपक पाण्डेय,आशुतोष साह,डा० ललित पाठक,सुनील बिष्ट,योगेन्द्र बिष्ट,नागेन्द्र चौहान,गणेश पाठक, गणेश भट्ट,नवीन जोशी,नितेश कांडपाल,गजेन्द्र कुमार पाठक,शिवराज बनकोटी,नीरज जोशी,वीरेन्द्र नेगी,धन सिंह धौनी, देवेश तिवारी,भारत गोस्वामी,पंकज टम्टा,किशन खोलिया,प्रकाश जोशी, एम एस राजपूत,बसन्त बल्लभ पांडेय द्वारा भी उत्तराखंड राज्य में पुरानी पेंशन बहाली करने की मांग की है तथा राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली का स्वागत किया है तथा हिमाचल सरकार द्वारा की जा रही उत्पीड़न की कार्यवाही की निंदा की है।माह मार्च के अंत तक एन एम ओ पी एस जिला कार्यकारिणी का भी अधिवेशन आयोजित किया जायेगा। जिला अध्यक्ष गणेश भंडारी व जिला मंत्री भूपाल चिलवाल द्वारा आशा व्यक्त की गई है कि नवगठित सरकार द्वारा द्वारा उत्तराखंड में भी पुरानी पेंशन बहाल की जायेगी।प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धीरेन्द्र कुमार पाठक द्वारा कहा गया है कि पेंशन पूर्णतः राज्य सरकार का विषय है और नवगठित सरकार द्वारा कार्मिकों शिक्षकों के भविष्य के दृष्टिगत राज्य में भी पुरानी पेंशन लागू करनी चाहिए। पुरानी पेंशन व्यवस्था से समाज का आर्थिक चक्र भी चलता है और बाजार व्यवस्था भी बनी रहती है।बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन ही है इस बात को राज्य सरकार को समझना चाहिए। किसी भी संविधान में दोहरी व्यवस्था नहीं होती है इसलिए सभी सरकारों को पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करनी चाहिए।एन एम ओ पी एस के प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली व सचिव मुकेश रतूड़ी,प्रदेश कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा व प्रदेश प्रवक्ता सूर्य सिंह पवांर, राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु अन्य पदाधिकारियों के प्रयासों की सराहना की जाती है।