चम्पावत – आगामी 3 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत जिला मुख्यालय के सम्भावित दौरे के मद्देनजर विभिन्न व्यवस्थाओं के सम्बंध में अपरजिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में विगत एक वर्ष में हुए विकास कार्यों तथा विभागों द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित प्रदर्शनी जो लागाई जानी है उसमें सभी विभागों की महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध रहे। इस हेतु संबंधित विभाग 2 जून से पूर्व सभी कार्यवाही पूर्ण कर लें।
बैठक में कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्थाओं बेरिकेटिंग,स्टालों का निर्माण, कार्यक्रम स्थल में पेयजल, सुरक्षा,विद्युत, टैंट, ट्रैफिक आदि व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी आर एस रावत द्वारा भी कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने वाले विभिन्न लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यों की तैयारी के सम्बंध में वर्चुअली बैठक कर समय पर शिलापट्ट तैयार करने आदि तैयारियों की विभागवार जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में सी0ओ0 चम्पावत विपिन चन्द्र पन्त,नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के एस बृजवाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।